james dyson award 2020 स्टूडेंट जीत सकते हैं 26 लाख रु

                  james dyson award application ki jankari


दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं जेम्स डायसन अवार्ड के बारे मैं जिसे आप स्टूडेंट जीत सकते हैं 26 लाख रु ये प्रतियोगिता येसे स्टूडेंट के लिए हैं जो कुछ नया खोज करते हैं ये अवार्ड पूरी दुनिया मैं मशहूर हैं इसमे करीब 27 देशों के स्टूडेंट भाग लेते हैं जिसमे भारत भी समिल हैं इसमे हर स्तर पर विजेताओं की घोसणा होती हैं सबको ईनाम दिया जाता हैं तो इसमे कैसे आवेदन करना हैं कब तक आवेदन कर सकते हैं सारी जानकारी आप यहाँ पा सकते हैं

जेम्स डायसन अवार्ड के लिए आवेदन करने की तारीक
एंट्री भेजने की तारीक 23 मार्च 2020 से 16 जुलाई 2020 तक हैं
भारत से शॉर्ट लिस्ट टॉप 20 एंट्री की घोसणा की तारीक 13 अगस्त 2020
नेशनल विजेता ( भारत) के नाम की घोसणा 17 सितंबर 2020 हैं
इंटरनेशनल विजेता की घोसणा 19 नवंबर 2020 हैं 


इसमें कितना इनाम मिलता हैं 
इस प्रतियोगिता मैं इंटरनेशनल स्तर के विजेता को कुल 30 हजार पाउंड (तकरीबन 26.49 लाख रु )
मिलते हैं इसमें से 5 हजार पाउंड (करीब 4.41 लाख रु ) उस स्टूडेंट के कालेज के नाम होंगे 

इसके अतिरिक्त इंटर नेशनल स्तर पर दो रनर अप भी होते हैं उनको 5-5 हजार पाउंड दिये जाते हैं इसके अलावा भाग लेने बाले हर देश से एक राष्ट्रीय स्तर का विजेता चुना जाता हैं हर एक राष्ट्रीय विजेता को 2 हजार पाउंड (करीब 1.76 लाख रु) दिये जाते हैं 

इसमें कौन कौन भाग के सकता हैं 
इसमें वो स्टूडेंट भाग ले सकते हैं जिसने बीते चार साल के अंदर इंजीनियर या डिजायन से संबन्धित किसी कोर्स मैं एडमिसन लिया हो और कम से कम अक सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी की हो 
आप एक  टीम के रूप मैं एंट्री भेज सकते हैं पर हर सदस्य को पूरी योगग्ता पूरी होनी चाहिए 

ज्यादा जानकारी आप जेम्स डायसन अवार्ड की जानकारी का सकते हैं वेबसाइट की लिंक ये हैं 


Leave a Comment